Uncategorized

बिना अनुमति विज्ञापन प्रदर्शित करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें: निगमायुक्त

स्वच्छता एवं कचरा एकत्रीकरण, परिवहन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए, पाईप लाईनों के लीकेज भी शीघ्रता से दुरूस्त करें 

भोपाल । निगम आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई, कचरा एकत्रीकरण, परिवहन आदि व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों पर विज्ञापन प्रसारण कर सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ चालानी कार्यवाही करने, पाईप लाईनों के लीकेज तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।  
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने बुधवार को मोती मस्जिद, इब्राहिमपुरा, चटोरी गली, बुधवारा चार बत्ती चौराहा, इतवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, जनकपुरी, अलीगंज, चौकी इमामवाड़ा, भोपाल टॉकीज, डी.आई.जी बंगला, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, ईदगाह हिल्स आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सुल्तानिया रोड चटोरी गली के सामने पाईप लाईन में लीकेज के कारण सड़क पर पानी बहता हुआ पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और पाईप लाईनों के लीकेज तत्काल सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने जुमेराती आजाद मार्केट क्षेत्र में हाई मास्ट लाईट के पोल पर विज्ञापन प्रसारण संबंधी सामग्री लगी पाए जाने पर सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति विज्ञापन प्रदर्शित करने वालों के विरूद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने डी.आई.जी बंगला स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने वाले वाहनों में पृथक-पृथक कचरा परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया और कचरा वाहनों की भार तोलक मशीन व वाहनों के वजन हेतु संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। श्री चौधरी ने स्वच्छता सहित पृथक-पृथक कचरा एकत्रीकरण एवं परिवहन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए साथ ही यहां संचालित मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी का भी निरीक्षण किया और एम.आर.एफ में एकत्र प्लास्टिक आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने ईदगाह हिल्स स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन किया साथ ही आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए तथा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्थित मकान के रहवासी को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles