Uncategorized

कचरा जलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए : निगमायुक्त

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए निर्देश


भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व अन्य कार्यों का अवलोकन किया और बाग सेवनिया, लहारपुर, बाग मुगालिया आदि क्षेत्रों में कचरा, गंदगी आदि तत्काल साफ कराने, सफाई कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करने तथा कचरा न जलाने व कचरा जलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री नारायन ने बाग मुगालिया एक्सटेंशन क्षेत्र में सफाई मित्र से बातचीत की और बेहतर साफ-सफाई कार्य करने हेतु समझाइश भी दी। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वी.सी. के माध्यम से स्थलों को दिखाकर स्वास्थ्य अमले को बेहतर साफ-सफाई कराने और कचरे को उठवाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने जोन क्र. 13 एवं 14 के हबीबगंज, अंडर ब्रिज, रेलवे ओवर ब्रिज, होशंगाबाद रोड, बाग सेवनिया, बाग मुगालिया, लहारपुर क्षेत्र, कटारा हिल्स, बरखेडा पठानी, विजय मार्केट आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री नारायन ने बाग सेवनिया लहारपुर रोड पर अनेक स्थानों पर पड़े कचरे को तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने बाग मुगालिया एक्सटेंशन क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाई मित्र से बातचीत की और बेहतर सफाई हेतु समझाइश दी। निगम आयुक्त श्री नारायन ने बाग मुगालिया एक्सटेंशन क्षेत्र में सामुदायिक भवन के अंदर व सामने पड़े कचरे को तत्काल उठवाने, कटारा हिल्स स्थित सामुदायिक भवन में साफ-सफाई व्यवस्था सख्ती से लागू करने और सफाई कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री नारायन ने बरखेड़ा पठानी लहारपुर मार्ग आदि में सड़कों के किनारे एवं सड़कों के दोनों ओर पड़े कचरे को तत्काल उठवाकर बेहतर सफाई कराने एवं जोन क्र. 13, 14 एवं 19 के सफाई अमले को आपस में समन्वय कर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने सडक के किनारे कचरा फेंकने वालों को समझाइश देने और स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्देशित किया कि कचरे में आग न लगाए और यदि कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें क्योंकि कचरा जलाने से प्रदूषण भी फैलता है और किसी भी घटना की आशंका रहती है। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वी.सी. के माध्यम से स्थलों को दिखाकर स्वास्थ्य अमले को बेहतर साफ-सफाई कराने और कचरे को उठवाने के निर्देश दिए।

Related Articles