Uncategorized
ट्रंप के सलाहकार बन सकते हैं मस्क
न्यूयॉर्क । अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा। इस बार राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला हो सकता है। दोनों ही नेता दूसरी बार राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करेंगे। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद इलॉन मस्क को सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया गया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप टेस्ला चीफ इलॉन मस्क को अपना पॉलिसी एडवाइजर बना सकते हैं।