Uncategorized

नडाल ओलंपिक की तैयारियों के लिए विंबलडन से हटे

मैड्रिड । विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के रफल नडाल ने कहा है कि उनका लक्ष्य आगामी पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना है। नडाल ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए वह इस बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। नडाल ने कहा है कि ये फैसला कठिन है पर वह अभी ओलंपिक पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि ये उनका अंतिम ओलंपिक होगा।
उन्होंने कहा कि वह आल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले कोर्ट पर वापस आने की जगह अभी केवल क्ले कोर्ट में खेलने पर ही ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘पेरिस ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा। मेरा मानना है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह न बदलूं और तब तक क्ले पर ही खेलता रहूं। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट एक जुलाई से शुरु हो रहा है।

Related Articles