Uncategorized

Nagda MLA’s supporter accused of murder : जेल से कार में निकलते हत्या के आरोपी का तिरंगा लहराते वायरल विडियो पर साथियों सहित उसके खिलाफ मामला दर्ज

Indore Sirolia Nagda MLA’s supporter accused of murder : हत्या के मामले में सजा काट रहे शेलु उर्फ शैलेंद्र का इंदौर में सेंट्रल जेल से छूटने के बाद विधायक लिखी कार का सनरूफ खोलकर तिरंगा लहराते वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया है। कैदी और उसके दोस्तों ने सोशल साइट्स के अपने अकाउंट पर यह वीडियो वायरल किया था।

एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जेल के अफसर लालसिंह जामोद की शिकायत पर शैलू उर्फ शैलेन्द्र जायसवाल निवासी मुखर्जी नगर और उसके साथी अश्विन सरोटिया और अन्य साथियों के खिलाफ केंद्रीय जेल के बाहर आम रोड पर बगैर अनुमति के चलते जुलूस निकालना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों पर 188,279,34 आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
बता दें कि 15 अगस्त को उम्र कैद की सजा में रियायत मिलने पर शैलू लग्जरी कारों के काफिले पर सनरूफ खोलकर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए निकला था। इंदौर के 22 कैदियों के साथ शैलू को स्वतंत्रता दिवस पर सजा माफ हुई थी, इसी के बाद उसकी रिहाई का ऐसा वीडियो बनाया गया था। शैलू के स्वागत के लिए अश्विन सिरोलिया अपनी पूरी गैगं के साथ मौजूद था। कार भी उसी की थी जिसका नंबर mp09zj0002 था, जिस पर विधायक लिखा हुआ था। सिरोलिया नागदा विधायक दिलीप गुर्जर का समर्थक है। उसके साथ कई कारें थी। शैलू ने वीडियो बनाया और फिर सोशल साइट्स पर भी डाला था।

Related Articles