Uncategorized
पात्रता सूची में नाम, झोपड़ी में हो रहा है जीवन बसर
लाभार्थी को नहीं मिल सका आवास योजना का लाभ।
मैनपुरी । सरकार द्वारा गरीबों को आशियाना दिलाने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदारों की मनमानी के चलते लाभार्थी का आवास मिलने का सपना साकार नहीं हो सका।
मैनपुरी कुसमरा मार्ग स्थित ग्राम पंचायत पहाड़पुर निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी कांती देवी व बच्चों के साथ झोपड़ी में रहकर जीवन बसर कर रहे हैं। उनके द्वारा ब्लाक कार्यालय एवं ग्राम प्रधान से कई बार आवास दिलाने के लिए गुहार लगाई गई लेकिन गुटबाजी के चलते आवास नहीं मिल सका। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को सुविधा शुल्क न देने के कारण आवास से वंचित रखा गया, गरीब मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बरसात के समय झोपड़ी में रहना मुश्किल होता है। गांव में घूम रहे आवारा गौवंश झोपडी में घुस जाते हैं जिससे परिवार डरा सहमा रहता है। लाभार्थी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर स्थलीय जांच कराकर आवास दिलाया जाए।