Uncategorized

नर्मदा लाइन फूटी, 25 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा

भोपाल । एमपी नगर इलाके में सोमवार रात नर्मदा लाइन फूट गई। इससे पानी का 25 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। एक घंटे तक तेजी से पानी बहता रहा। मंगलवार को शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। लाइन नापतौल विभाग गायत्री मंदिर से लाइन गुजरी है। रात सवा 8 बजे अचानक लाइन फूट गई और तेजी से पानी बहने लगा। पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि पोल के भी ऊपर तक फव्वारा पहुंच गया।
मेट्रो पिलर के पास ही लाइन फूटी। इससे सड़क से पानी बह निकला। वहीं, आसपास पानी भर गया। रास्ते से गुजर रहे उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लाइन फूटने की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई।
पाइप लाइन फूटने के एक घंटे तक निगम का अमला मौके पर नहीं पहुंचा। इस कारण काफी मात्रा में पानी बह गया। बताया जाता है कि लाइन को बंद करके उसमें सुधार किया जाएगा। इस कारण मंगलवार की सप्लाई बाधित हो सकती है।

Related Articles