नासा ने दिखाया मानव रहित विमान का चांद से धरती पर लौटने तक का सफर
वाशिंगटन । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मानव रहित विमान का चांद से धरती पर लौटने तक का पूरा सफर दिखाया है। नासा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उसने अपने मानव रहित विमान की चांद से धरती पर सफल लैंडिंग कराई। इस स्पेस क्राफ्ट के पूरे सफर को नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल इस विमान में कैमरा फिट किया गया था। जिसकी मदद से नासा चांद से धरती पर लौटने के पूरे सफर को वीडियो के जरिए बताने में सफल रहा। नासा ने बताया कि यान ने चांद से धरती पर लौटने के दौरान 2800 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान भी सहा, जो सूर्य की सतह का लगभग आधा है। नासा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उसका मानव रहित विमान चांद की सैर करके धरती पर सफलतापूर्वक लैंड करता है। नासा ने वीडियो के कैप्शन में बताया है कि कैसे बीच सफर के दौरान विमान को क्या-क्या कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।