Uncategorized
श्री दिगंबर जैन कठनेरा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आज बेरसिया में
भोपाल कठनेरा जैन समाज की प्राचीन संस्था श्री दिगंबर जैन कठनेरा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं स्नेह सम्मेलन आज रविवार को बेरसिया के जैन धर्मशाला में होने जा रहा है संस्था के प्रकाश जैन और राकेश कठनेरा ने बताया प्रातः 10:00 बजे भगवान महावीर के चित्र दीप प्रजनन के साथ अधिवेशन प्रारंभ होगा जिसमें समाज की वर्तमान परिस्थितियों और समाज के साथ-साथ प्रदेश और राष्ट्रीय विकास में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कैसे करें पर विस्तृत चर्चा की जाएगी साथ ही में व्यक्ति कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया जाएगा कठनेरा अधिवेशन में भोपाल से हजारों की तादात में सामाजिक बंधु शामिल होंगे इसके साथ ही इंदौर जबलपुर देवास रीवा सतना और अन्य प्रदेशों से भी समाज के लोग अधिवेशन में शामिल होंगे…….