Uncategorized

धरोहर पुरास्थल ,पुरावस्तु एवं सामाजिक संरक्षण संस्था द्वारा 19 -20 अप्रैल को राष्ट्रीय संगोष्ठी

भोपाल । भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद ,भारत सरकार द्वारा 19 -20 अप्रैल को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राज्य पुरातत्व संग्रहालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘स्वतंत्रता संग्राम एवं रियासतों का विलीनीकरण’ विषय पर आयोजित होगी
 धरोहर पुरास्थल ,पुरावस्तु एवं सामाजिक संरक्षण संस्था द्वारा 19 -20 अप्रैल को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राज्य पुरातत्व संग्रहालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘स्वतंत्रता संग्राम एवं रियासतों का विलीनीकरण’ विषय पर आयोजित की जा रही है. भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद ,भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित साहित्य , पुरातात्त्विक सामग्रियों ,स्मृतियों के आधार पर भारत के जन-जन का इत्तिहास बोध और उसका दस्तावेजीकरण जिनका क्षणिक योगदान भी स्वतंत्रता संग्राम में रहा हो. इस संगोष्ठी के फलस्वरूप शोधकर्ताओं में भारत के स्वतंतत्रत्ता संग्राम और विलीनीकरण एवं भारत के लोक इतिहास को जन – जन तक पहुंचाने की प्रवृतियों में बढ़ावा मिलेगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन धरोहर पुरास्थल ,पुरावस्तु एवं सामाजिक संरक्षण संस्था के अलावा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल , स्वराज संस्थान संचालनालय ,म.प्र. शासन , संस्कृत ,प्राच्य भाषा शिक्षण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र , सरोजनी नायडू महाविद्यालय , भोपाल, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान , भोपाल , एमएलबी गर्ल्स कॉलेज , भोपाल , प्रसार सोशल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल , भारतीय इतिहास संकलन समिति ,मध्यप्रांत , श्रीसत्य साईं महिला महाविद्यालय ,भोपाल , हेरिटेज सोसाइटी, पटना और सृजन पूर्व छात्रा संघ, भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है. इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव पूजा सक्सेना,धरोहर पुरास्थल ,पुरावस्तु एवं सामाजिक संरक्षण संस्था जबकि सह-सचिव डॉ. सावित्री सिंह परिहार, सह आचार्य इतिहास विभाग , मानविकी एवं उदार कला संकाय , रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल हैं।

Related Articles