Uncategorized

नवीन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सेवकों ने प्रभात फेरी निकाली भजन गाए

 

भोपाल । शा. कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय (भोपाल) की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रसूलिया केकडिया ग्राम पंचायत रातिबढ़ में लगाया गया है । शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रातः प्रभात फैरी निकाल कर की गई जिसमें कई तरह के भजन गाए । उसके बाद वरिष्ट स्वयंसेविका प्रियंका समुद्रे ने सभी स्वयं सेवकों को परेड के नियमों से अवगत करवाया एवं परेड का अभ्यास करवाया l उसके बाद समूह विभाजित किए गए जिनके नाम – गंगा,यमुना,सरस्वती, कावेरी और गोदावरी हैं ।इसके सभी समूह को उनके परियोजना कार्य सौंपे गए । बौद्धिक सत्र में कर्तव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष और नवीन महाविद्यालय के पूर्व वरिष्ठ सेवक जयश राठौर भैया आए जिन्होने सभी को युवा शक्ति और राष्ट्र की एकता और अखंडता के बारे में बताया और अपने अनुभव साझा किए l शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने अलग – अलग प्रकार के सास्कृतिक नृत्य ओर गीत की प्रस्तुति दी साथ मे गाँव के छोटे -छोटे बच्चों ने भी सहभागिता ली फिर सभी ने मिलकर संध्या आरती की यह कार्यक्रम स्टेट कैम्पर संजना बंजारे (शिविर नायिका) और देवेंद्र सिंह राजपूत (शिविर नायक) ,एवं सह दल नायिका और नायक के रूप में प्रियंका समुद्रे (RD) और महेश कुशवाह (NIC कैंपर) के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है । इसमे महाविधालय की पूर्व प्राचार्य डॉ शोभना जैन मैडम ओर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम आधिकारी श्रीमति सीमा राजपुत मैडम (महिला इकाई) ओर महेश चौधारी सर (पुरुष इकाई ) उपस्थित रहे ।

Related Articles