Uncategorized

नूतन कन्या महाविद्यालय में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

Bhopal । राजधानी के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ऐप्को के सौजन्य से नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को अपने कमरे में कैद कर फोटो प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया । साथ ही गौरैया के लिए प्लाईवुड से बने सुशोभित घरों को भी छात्राओं ने बर्ड हाउस प्रतियोगिता में रखा । इसके अतिरिक्त इको क्लब में इको फ्रेंडली सामग्री से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में इको क्लब की छात्राओं ने इसमें भाग लिया। भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री शुभरंजन सेन (ए. पी. सी. सी. एफ.) मुख्य अतिथि के रूप में तथा ऐप्को के एनवायरनमेंट एजुकेशन ऑफिसर श्री दिलीप चतुर्वेदी, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छात्राओं ने विभिन्न औषधीय पौधों, पुरानी बोतलों से बनी वस्तुएं एवं कपड़े के पर्स, हर्बल रंग, शोभायमान पौधे, मिलेट्स, रंग-बिरंगे पेपर बैग्स आदि इको फ्रेंडली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि ने विशेष अतिथि एवं प्राचार्य के साथ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 15 छात्रों के समूह ने यूनाइटेड नेशंस के सस्टेनेबल गोल्स पर आधारित सस्टेनेबल लाइफस्टाइल के थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इको क्लब मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।

नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मिता राजपूत, बर्ड हाउस मेकिंग प्रतियोगिता में वैष्णवी मरावी तथा इको फ्रेंडली प्रोडक्ट एवं गिफ्ट आइटम प्रतियोगिता में कशीष जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त इको क्लब के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर रक्षंदा खान एवं शिवाली दुबे को भी पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को इको क्लब गतिविधियों में भाग लेने पर बधाइयां दी एवं इसका उनकी भविष्य में उपयोगिता पर प्रकाश डाला । इको क्लब की प्रभारी डॉ. दीप्ति संकत ने इको क्लब का प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्तुत किया एवं इको क्लब के अंतर्गत हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । प्रतियोगिताओं में डॉ. मुकेश दीक्षित निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रक्षंदा खान एवं आभार प्रदर्शन शिवाली दुबे द्वारा किया गया।

Related Articles