मैनेजमेंट की पढ़ाई कर बन गया नटवरलाल, पुलिस ने लोन दिलाने के नाम ठगी करने वाले तीन शातिर दबोचे
फिरोजाबाद । जिले में पुलिस ने तीन ऐसे शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपी आगरा जनपद के रहने वाले हैं जिनमें से एक तो मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री धारक है जिसने नौकरी की बजाय लोगों को ठगने की राह पकड़ी। पुलिस ने इन सभी जालसाजों के कब्जे से तमाम दस्तावेज बरामद किए हैं जिनके जरिए यह ठगी करते थे। फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के कई जनपदों में इनका जाल फैला हुआ था। कई लोग को इन्होंने अपना शिकार बनाया है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी आगरा जनपद के सिकंदरा इलाके के रहने वाले हैं जिनके नाम युवराज उर्फ गौरव, मनीष यादव और रोहित यादव हैं इनमें से युवराज ने तो मैनेजमेंट कोर्स यानी कि बीबीए और बैंकिंग डिप्लोमा किया है इसलिए उसे बैंकिंग सिस्टम की अच्छी जानकारी है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को थाना उत्तर क्षेत्र निवासी राजू कुशवाहा नामक एक व्यक्ति की एफआईआर की जांच पड़ताल के दौरान इन शातिरों को उत्तर इलाके के इस्लामियां कॉलेज ग्राउंड के निकट से गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने राजू कुशवाहा को लोन देने के नाम पर बुलाया था और दस्तावेज बेरीफिकेशन के नाम पर जिन्होंने उसकी ओटीपी पूछ कर उसकी खाते से पैसे निकाल लिए थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों का जाल आगरा मंडल के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बुलंदशहर, एटा, मथुरा आदि जिलों में फैला हुआ था। यह लोग योजनाबद्ध तरीके से लोन के पम्पलेट चष्पा करते हैं और उसे पर अपना फोन नंबर भी लिख देते हैं. जब भी कोई फोन करता है तो यह लोग उसे बैंक के आसपास बुलाते हैं।उससे 20 प्रतिशत कमीशन तय करते है।लोन की 20 फीसदी धनराशि को उसी के खाते में डलवाते है और दस्तावेज वेरिफिकेशन के नाम पर उनका ओटीपी या फिर बैंक के एटीएम का पासवर्ड पूछ कर उनके पैसे खाते से निकाल लेते हैं । उन्होंने अभी तक तमाम लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनके कब्जे से बैंक की कई मुहर, आधार कार्ड, लोन के फॉर्म, पम्पलेट और 31,500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।