Naxalism eliminated from 600 villages : सीएम भूपेश बघेल का दावा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से 600 गांव हुए मुक्त
Naxalism eliminated from 600 villages : रायपुर । छत्तीगसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि राज्य के लगभग 600 गांवों से नक्सलवाद का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि अब नक्सली गतिविधियों का प्रभाव कम हो रहा है। यहां आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा, स्वस्थ्य, आंगनवाड़ी सहित विकास देखने को मिल रहा है और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद सिमटता जा रहा है। लगभग 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त हुए हैं। जनता का समावेशी विकास ही छत्तीसगढ़ मॉडल है। इस मॉडल के तहत किसानों, आदिवासियों और गांवों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समृद्ध बनाने का कार्य सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया गया। प्रदेश के लोगों की आर्थिक उन्नति और बेहतरी के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव योजनाओं को संचालित कर समृद्ध करने का कार्य कर रही है। इसी मॉडल के अंतर्गत प्रदेश में 750 से अधिक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम स्कूल खोले गए हैं।