Uncategorized

सीएम के बालाघाट पहुंचने से पहले नक्सलियों ने बांधे धमकी भरे बैनर

जबलपुर । मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कांद्रीघाट के जंगल में दो बैनर बंधे मिले हैं। एक में पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करने और दूसरे में मध्यप्रदेश विशेष दस्ता भर्ती को बंद करने की बात लिखी गई है। बता दें कि 20 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लांजी इलाके में पहुंचेंगे। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। 

बताया जा रहा है कि धमकी भरे अंदाज में लिखे गए ये बैनर बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर बहेला पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली सीतापाला चौकी इलाके में मिले हैं। कांद्रीघाट के जंगल में लांजी-भिलाई मार्ग पर बैनर बांधकर और पर्चे फेंके गए हैं। नक्सलवादियों ने बैनर में उल्लेख किया हैं कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) नौजवानों पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करो और जंगल-जमीन बचाओ। वहीं दूसरे बैनर में मध्यप्रदेश विशेष दस्ता भर्ती को बंद करो, शिवराज सरकार, मोदी सरकार मुर्दाबाद, टांडा दलम एरिया कमेटी और दडेकसा दलम लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है।
पुलिस के लिए अच्छी खबर: एसपी
इधर मामले में बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कांद्रीघाट के जंगल में दो बैनर मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक बैनर में नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करो तथा दूसरे में लिखा है कि बालाघाट में पांच दिनों से चल रही मध्यप्रदेश विशेष दस्ता प्रक्रिया को बंद करो। उन्होंने कहा कि दोनों बैनर में लिखी इबारत पुलिस के लिए अच्छी खबर है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत है, जिसके कारण नक्सलवादियों के मंसूबे पूरे नहीं हो रहे हैं। विशेष दस्ता भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में वे बच्चे आए हैं जो नक्सल प्रभावित इलाके की भौगोलिक स्थिति, मार्गों की जानकारी रखते हैं एवं वहां के वातावरण से परिचित हैं। जिसके कारण पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में अपेक्षित सफलता मिलेगी। इसी बात को लेकर नक्सली आशंकित और भयभीत दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
20 मार्च को आएंगे सीएम
उल्लेखनीय है कि आगामी 20 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लांजी आगमन होने जा रहा है। इस लिहाज से लांजी तहसील मुख्यालय में उनके आगमन पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 

Related Articles