Uncategorized

एनसीसी कैडेट खुशी महावर ने रिपब्लिक डे कैंप में प्रदेश को गौरव दिलाया

 

भोपाल । एनसीसी मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ़ की कैडेट खुशी महावर को पूरे देश की १७ एनसीसी डायरेक्ट्रेट की बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता मे एयर विंग मै प्रथम स्थान प्राप्त किया यह सम्मान उन्हें  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ।इस मैं कैडेट खुशी को एक मेडल तथा एक बेटन प्रदान किया गया l
बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता मे एक प्रतिभागी को अपने आप को सर्वोत्तम कैडेट साबित करने के लिया ड्रिल, फायरिंग, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आदि प्रतियोगिताओं मे भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होता है।
कैडेट खुशी महावर कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतनपुर मिसरोद में कक्षा ९ की छात्रा है। इनकी माताजी पूजा महावर एवम इनके पिताजी नरेश महावर और इनकी प्राचार्य सिस्टर रोज टॉम ने कैडेट खुशी को हमेशा एनसीसी के लिया प्रोत्शाहित किया है।
खुशी महावर २ एमपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी भोपाल की कैडेट है। इन्होंने एनसीसी ग्रुप भोपाल तथा एनसीसी डायरेक्ट्रेट एमपी एंड सीजी की तरफ से आरडीसी कैंप में भाग लिया इसी श्रंखला में सीनियर विंग एनसीसी कैडेट आयुषी तिवारी को बेस्ट कैडेट आर्मी सीनियर विंग मे द्वित्य स्थान प्राप्रत हुआ आयुषी १ एमपी सीटीआर की कैडेट है यह एलएनसीटी कॉलेज मे बीटेक के छात्रा है। इन्होंने अपने अथक परिश्रम से एमपी और छत्तीसगढ़ एनसीसी डायरेक्ट्रेट तथा एनसीसी ग्रुप भोपाल का नाम रोशन किया।
कैडेट आयुषी के माता संगीता तिवारी ने उन्हें हमेश एनसीसी के लिए प्रोत्साहित किया है। यह दिवंगत अजय तिवारी जी के पुत्री है। इन्होने अपने प्रदेश का नाम उज्वल किया है

Related Articles