पंचजन्य ऑडिटोरियाम में एनसीसी नाईट संपन्न
भोपाल । राजधानी भोपाल में 1 फरवरी को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा पंचजन्य ऑडिटोरियाम में एनसीसी नाईट का आयोजन किया गया जिसमें सुदर्शन चक कोर के जनरल ऑफिसर कामाँडिंग ले जनरल प्रीत पाल सिंह, ए०वी०एस०एम मुख्य अतिथी थे। कार्यकम में भोपाल मिलिट्री स्टेशन के अन्य गणमान्य ऑफिसर और सिविल ऑफिसर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष दिल्ली में आयोजित एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवर ऑल छठा स्थान हासिल किया वो जो पिछले वर्ष से पाँच स्थान बेहतर हैं। साथ ही इस वर्ष कैडेटों ने 9 इंडिविजुअल पदक और अन्य ग्रुप प्रतियोगिताएं जीती जिसके कारण यह नतीजा हासिल हुआ। कैडेटों ने दर्शकों के लिये सांस्कृतिक कार्यकम किया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कैडेटों को मेडल और अन्य पुरस्कर दिये गये। मुख्य अतिथि ने कैडेटों की सरहाना करते हुए सबसे बधाई दी जिसके बाद चायपान का आयोजन किया गया।