Uncategorized
लापरवाही करने वाले पंचायत सचिव निलंबित
भोपाल । जिला पंचायत भोपाल के अंतर्गत शनिवार को जनपद पंचायत फंदा के सभी ग्रामों में इंटर ब्लॉक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को नोडल बनाया गया था नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटित ग्रामों में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम का संपादन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले सचिव रंजीत पटेल ग्राम पंचायत सुरैया नगर, जनपद पंचायत फंदा को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नहीं करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों में अनुशासनहीनता करने पर पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।