Uncategorized

नेस्ले का मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली । मैगी और कॉफी जैसे रोज इस्तेमाल होने वाले सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी ‎तिमाही जुलाई-सितंबर में मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 661.46 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। नेस्ले ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपए रही थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपए था। नेस्ले की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपए थी। हालांकि इसका निर्यात 9.56 प्रतिशत घटकर 185.80 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 205.45 करोड़ रुपए था। परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपए रही।

Related Articles