Uncategorized
नेतन्याहू के पोते को हमास ने बनाया बंधक?
इजराइल । यूरोप की मीडिया कंपनी नेस्ता ने एक ट्वीट मे जानकारी दी है, कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के भतीजे के लड़के को हमास ने इजरायली नागरिकों के साथ बंधक बनाकर रखा है।आतंकवादी संगठन हमास नेतन्याहू के पोते और इजरायली नागरिकों को छोड़ने के लिए इजरायल की जेल में बंद हमास के बंदियों को रिहा करने की मांग कर रहा है। पोते को बंधक बनाने का दावा खुद इजराइल के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है।यह दावा यूरोपीय मीडिया कंपनी का है।
इस खबर की पुष्टि इजराइल द्वारा आधिकारिक रूप से नहीं की गई है। यह खबर सही है या केवल अटकले हैं, यही भी नहीं कहा जा सकता है।
जिस तरह से इजरायल की सेना गाजा पट्टी में जाकर हमास के ठिकानों पर जमीनी और हवाई हमले करके हमास के ठिकानों को नष्ट कर रहा है। उसके बाद यह माना जा रहा है, कि इजराइल अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए, विशेष रूप से प्रधानमंत्री के पोते को हमास के आतंकवादियों से छुड़ाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
गाजा पट्टी में इजरायली सेना अंदर तक घुस गई है।आतंकवादियों से लड़ने और हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जब तक हमास इजरायल के बंधकों को नहीं छोड़ेगा। तब तक इजराइली सेना, सैन्य कार्यवाही रोकने के लिए तैयार नहीं है। इस्लामी देशों के बढ़ते हुए दबाव के बाद भी इजरायल नरमी बरतने के मूड में नहीं है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहु अपने पोते के बंधक बनाए जाने से नाराज हैं। वह इसे अपने ऊपर ही हमला मान रहे हैं।