Uncategorized
सुराप्रैमियो से हुई नये साल के अपराध दर्ज होने की शुरुआत
साल की पहली कायमी शाहपुरा, दूसरी अयोध्यानगर थाने में हुई दर्ज
भोपाल। नये साल की पहली एफआईआर शाहपुरा थाने में रात तीन बजे और दूसरी एफआईआर अयोध्या नगर थाने में सुबह तड़के 4 बजकर 19 मिनट पर दर्ज की गई है। दोनो मामले सुरा प्रैमियो के है, जो नये साल का जश्न मनाते हुए आम स्थान पर शराब पी रहे थे। दोनो मामलो में पॉच आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार शाहपुरा पुलिस ने आरोपी नूरजमा कुरैशी को शराब पीते हुए पकड़ा जिसके खिलाफ रात 3 बजे 36 बी आबकारी एक्ट का मामला कायम किया गया वहीं अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नये साल की पार्टी मनाते हुए खुले स्थान पर शराब पार्टी करते हुए आरोपी अशोक रैकवार, जीतेन्द्र परमार, निकिन जैन और आकाश माहेश्वरी को पकड़ा था, इस मामले में अल सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर 36 बी आबकारी एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है।