Uncategorized

सस्टेनेबल मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन की शुरुआत कर यात्रा के भविष्य को बदल रहा है न्यूगो

 

Mumbai : न्यूगो भारत का पहला इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस ब्रॉड है। न्यूगो भारत में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए गर्व महूसस कर रहा है। वर्तमान में कंपनी की 80 बसें रोज सड़कों पर चल रही हैं और जल्दी ही यह संख्या 170 होने वाली है। अपनी इस घोषणा के साथ न्यूगो भारत के परिवाहन उद्योग में क्रांति ला रहा है। ब्रांड का सस्टेनेबिलिटी पर विशेष फोकस है और यह इस बात से साबित होता है कि बस की टेलपाइप से किसी भी प्रकार की गैस का उत्सर्जन नहीं होता है । इस कारण से न्यूगो की इलेक्ट्रिक बसें ट्रिप्स के लिए इको-फ्रेंडली हैं | और एक जागरूक विकल्प के रूप में स्थापित होती हैं। न्यूगो को चुनकर यात्री वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं साथ ही अपनी सेहत को बेहतर बनाने में योगदान करते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए भारत के शहरों की सुंदरता को संरक्षित भी करते हैं।

न्यूगो बसें पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित हैं। जिस कारण यात्रा बेहद आरामदायक और सुखद हो जाती है। न्यूगो टीम का मानना है कि यात्रा न केवल सुविधाजनक होनी चाहिए बल्कि सुरक्षित और आरामदायक भी होनी चाहिए। इसलिए उन्होंने ज्यादा सावधानी बरती है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और सफर अच्छा व सुखद हो। इनके एसी कोच सीसीटीवी की निगरानी में होते हैं। बसों की सीट्स बेहद आरामदायक हैं और बसों में प्रशिक्षित कोच होस्ट भी मौजूद होते हैं जो यात्रियों की हर समस्या का हल करते हैं। साथ ही यात्रियों की जरूरत का ध्यान रखते हैं। कंपनी समय पर बस के प्रस्थान की गारंटी देती है ताकि पैसेंजर्स उसी अनुसार अपनी यात्रा की प्लानिंग कर सकें | इसके अलावा पैसेंजर्स को वेटिंग के समय आरामदायक अनुभव देने के लिए न्यूगो ने चुनिंदा शहरों में लाउन्ज भी लांच करें हैं|

न्यूगो सभी के लिए यात्रा को सुलभ और सस्ता बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि कंपनी ने आज के प्रतिस्पर्धा के दौर को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्राओं के विभिन्न शेड्यूल तैयार किए हैं ताकि यात्री अपनी सुविधानुसार समय को चुन सकें। साथ ही बसों का किराया भी इस प्रकार रखा है जो अफोर्डेबल है।

  न्यूगो में यात्रा करने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकिट www.nuego.in से बुक करावा सकते हैं या फिर एप स्टोर या प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर अपनी बस टिकट बुक करा सकतें हैं |

   न्यूगो की बस सर्विस दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, आगरा, जयपुर, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, बैंगलोर और तिरुपति जैसे शहरों में उपलब्ध है। इस के साथ ही न्यूगो दूसरे शहरों के पॉपुलर डेस्टिनेशन्स के यात्रियों को भी जोड़ता है| न्यूगो की बसों को चुनकर यात्री आरामदायक व सुविधाजनक सफर का आनंद लेते हुए एक स्वच्छ भारत बनाने और उसे हराभरा रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।

इको-फ्रेंडली फ्यूचर के लिए हमें न्यूगो के इस मिशन के साथ जुड़ना चाहिए। और पर्यावरण के अनुकूल इंटर-सिटी यात्रा का अनुभव लेना चाहिए।

श्री देवेंद्र चावला, सीईओ और एमडी, ग्रीनसेल मोबिलिटी ने कहा है कि – सस्टेनेबिलिटी कोई ट्रेंड नहीं एक जिम्मेदारी है। हमारा मानना है कि बेहतर सस्टेनेबल भविष्य बनाने में हर कंपनी को अपना योगदान देना चाहिए। और हमें भारत के पहले इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी बस ब्रांड के रूप में भूतल परिवहन उद्योग में अग्रणी होने पर गर्व है। हम अपने यात्रियों को हवाई यात्रा जैसे अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जोकि सुरक्षित और आरामदायक भी हों।

न्यूगो के बारे में जानकारी:

न्यूगो भारतीय ट्रैवल इंडस्ट्री में एक गेम-चेंजर है, जो अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसी कोच सर्विस के ज़रिए ट्रैवल का एक नया, सुरक्षित और इको-फ्रेंडली तरीका प्रस्तुत करता है। अपना फोकस सेफ्टी, कंफर्ट और सस्टेनेबिलिटी पर रखते हुए न्यूगो का मकसद पैसेंजरों को ट्रैवल का एक अनूठा अनुभव देना है। न्यूगो का इरादा 30 शहरों में अपनी सेवाएं देने का है,उसकी 350 नई तरह की बसें उसकी 350 नई तरह की बसें भारतीय कस्टमरों के लिए एक ग्रीन रूट का विकास करके वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देते हुए मास ट्रांसपोर्ट सेक्टर को दोबारा से डिफाइन करेगीं।

ग्रीनसेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:

ग्रीनसेल मोबिलिटी (ग्रीनसेल) को ई-मोबिलिटी टेक्नोलॉजी और भारत सरकार द्वारा देश में ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन को ज़ोरदार बढ़ावा देने के लिए अपने बेहतरीन ग्लोबल एक्सपीरियंस के बूते अग्रणी पैन-इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेयर बनने के लिए तैयार किया गया है| ग्रीनसेल मोबिलिटी को भारत के अग्रणी क्लाइमेट इंपैक्ट इनवेस्टर एवरसोर्स कैपिटल द्वारा प्रमोट किया गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें एवरसोर्स कैपिटल एवरस्टोन ग्रुप (www.everstonegroup.com) जो US$7 बिलियन एसेट्स प्राइवेट इक्विटी , सस्टेनेबिलिटी और ग्लोबल इंपैक्ट, लॉजिस्टिक, डिजिटल और वेंचर कैपिटल वाला एशिया का प्रीमियर इनवेस्टमेंट मैनेजर है और लाइटसोर्स बीपी शामिल है, जो सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास और प्रबंधन में एक ग्लोबल लीडर है।

एवरसोर्स भारत के नेशनल इनवेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड और यूके सरकार के विदेश, कॉमनवेल्थ और डेवलेपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) के एंकर इनवेस्टमेंट्स के साथ भारत के सबसे बड़े क्लाइमेट इंपेक्ट फंड को देखता है।

ग्रीनसेल एक सर्विस के तौर पर (ईमासेज़)इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। यह शुरुआती तौर पर इलेक्ट्रिक बसें इस्तेमाल कर रहा है और मांग में रहने वाले शेयर किए जा सकने वाले सस्ते नॉन-पॉल्यूशन, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और ई-मोबिलिटी वैल्यू चेन के तहत ट्रांसपोर्ट का ये सिस्टम तैयार कर रहा है। ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया www.greencellmobility.com पर विज़िट करें।

Related Articles