Uncategorized
शादी के एक साल बाद ही नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल । शाहजहांनाबाद थाना इलाके में नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार ईदगाह हिल्स मल्टी की रहने वाली 19 वर्षीय रानी पति आनंद ओसवाल की शादी एक साल पहले ही हुई थी। उसका पति आनंद निजी काम करता है।
पति ने पुलिस को बताया कि बीती रात रानी ने उसके साथ खाना खाया था, बाद में वह सोने चले गये। रात करीब तीन बजे रानी ने फांसी लगा ली। बाद में उसकी नींद खुलने पर उसने पत्नि को फांसी के फंदे पर लटका देख लोगो की मदद से तुंरत ही फंदे से उतारा और इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। जॉच टीम के अनुसार शुरुआती जॉच में फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। हादसा नवविवाहिता से जुडा होने के चलते आगे की जांच एसपीपी करेंगे। अधिकारियो का कहना है, कि मृतका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ की छानबीन की जा रही है, और जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।