Uncategorized
शादी के एक साल बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
परिजनो ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप
भोपाल । हनुमानगंज थाना इलाके में शादी के एक साल बाद ही विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। खुदकुशी से एक दिन पहले ही उसने अपने पिता से फोन पर बात करते हुए ससूराल से ले जाने की बात कही थी। मृतका के परिजनो ने उसके पति पर प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाये है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से नागपुर की रहने वाली 21 वर्षीय माधुरी भांगरे की शादी एक साल पहले हनुमानगंज इलाके में स्थित फूटा मकबरा निवासी अंकुर भांगरे से हुई थी। माधुरी गृहिणी घरेलू महिला थी, ओर अंकुर एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है, वही अकुंर की मां करबला के पास एक बंगले में काम करती हैं। पति ने पुलिस को बताया कि बीते दिन वह और उसकी मॉ अपने काम पर चले गये थे। रात करीब पौने आठ बजे जब उसकी मां काम के बाद वापस घर आई। घर का दरवाजा भीतर से बदं होने पर उन्होनें खटखटाने के साथ ही काफी आवाज लगाई, लेकिन बहू माधुरी ने न तो कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। आस पास के लोगो की मदद से घर के भीतर देखने पर गाधूरी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। मॉ ने फोन पर अकुंर को हादसे की जानकारी दी। वह फौरन घर पहुंचा और पड़ोसियो की मदद से गेट तोड़कर माधुरी को फदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। वहीं नवविवाहिता के पति ने भी पत्नी की आत्महत्या को लेकर कोई कारण नहीं बताया है, उसका कहना है कि कभी-कभी उनके बीच मामूली कहासूनी हो जाती थी। हादसे की सूचना मिलने पर मर्चूरी पहुंचे नवविवाहिता के परिवार वालो ने अकुंर पर माधूरी को प्रताड़ित करता था, यह बात माधूरी ने कई बार फोन पर बताई थी, लेकिन वह उसका घर न बिगड़े इसके लिये उसे थोड़े दिनो में सब ठीक होने का कहकर समझाइश दे देते थे। पुलिस का कहना है कि मृतका के पति सहित परिजनो के डिटेल बयान दर्ज किये जायेंगे जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।