Uncategorized

लव मैरिज के नौ महीने बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल । अयोध्या नगर थाना इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सलकनपुर की रहने वाली थी,: उसकी शादी नौ महीने पहले ही हुई थी। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का पता नहीं चल सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से सलकनपुर के ग्राम निनोर निवासी शालिनी गौर (30) ने मार्च 2023 में उसने सौरभ गौर से लव मैरिज की थी। डीबी मॉल में प्राइवेट नौकरी करने वाले पति सौरभ के साथ शालिनी विजयधाम नरेला शंकरी में किराए के मकान में रह रही थी। बताया गया है कि बीती रात काम से वापस आने के बाद सौरभ ने घर में खाना खाया और फिर घर के बाहर ही मकान मालिक के साथ अलाव के पास बैठकर बातचीत करने लगा। थोड़ी देर बाद जब वह वापस कमरे पर गया तो उसे दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी आवाजे देने पर भी न तो पत्नि ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खुला। बाद में मकान मालिक सहित अन्य लोगो की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर जाकर देखा तो शालिनी का शरीर फांसी के फंदे पर लटकी नजर आया थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनो को हादसे की सूचना दे दी गई है, उनके आने पर शव का पीएम कराया जायेगा। मामला नवविवाहिता की मौत से जुडा होने के कारण इसकी जांच एसीपी द्वारा की जायेगी। खुदकुशी के कारणो की जॉच में जुटी टीम का कहना है कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे कारणो का पता चल सके। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही कारणो का पता चल सकेगा।

Related Articles