Uncategorized
अखबार वितरक उठा सकते हैं बीमा व पेंशन का लाभ
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह
कोरबा । छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी पी.एस. चंदेल की उपस्थिति में अखबार वितरक पदाधिकारी अनिल गिरी का जन्मदिन केक काटकर नववर्ष मनाया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की ओर से बताया गया कि भारत सरकार ने ई-श्रम पोर्टल जारी किया है, जिसमें अखबार वितरकों को भी असंगठित मजदूर के रूप में बीमा पेंशन, अन्य श्रम कल्याण योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए स्वयं या अन्य अखबार वितरकों को प्रेरित कर पंजीयन जल्द से जल्द कराएं ताकि प्रदेश व केंद्र शासन द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ अखबार वितरकों को मिल सके।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के विनोद सिन्हा, विपेंद्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम, लक्ष्मी राठौर, रामा, तपेश्वर राठौर, राय सिंह कंवर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, कृष्ण कुमार निर्मलकर, विलसन देव पटेल, गोलू देवांगन, दिलीप यादव, राघवेंद्र, सुनील साहू, दीपक, यश नेताम, बजरंग, ओंकार आदि उपस्थित थे।