Uncategorized

ड्रग्स बेचने आया नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार, 55 लाख की कोकीन जब्त

मुंबई, । पिछले कुछ दिनों से मुंबई शहर में ड्रग्स की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस थानों को सर्च ऑपरेशन चलाने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक, मुंबई की वकोला पुलिस ने इलाके में ड्रग्स की बिक्री के स्थानों और इससे जुड़े लोगों की खोज शुरू कर दिया है। इस बीच मुंबई की वाकोला पुलिस ने एक नाइजीरियाई युवक को ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई मुंबई के सांताक्रूज पूर्व के वकोला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में की गई है. बताया गया है कि यह नाइजीरियाई युवक कोकीन बेचने आया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम एंथोनी मादुका नवायजे (32) है। पुलिस ने आरोपी के पास से 55 ग्राम कोकीन बरामद की है. इस कोकीन की अनुमानित बाजार कीमत 55 लाख रुपये है. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कोकीन बेचने के लिए लाया था. इस संबंध में वकोला पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (क) 21 (ब) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी वाकोला पुलिस की हिरासत में है और पुलिस आगे की जांच कर रही है कि उसे कोकीन कहां से मिली और वह किसे देने जा रहा था.

Related Articles