Uncategorized
निहार शांति पाठशाला फनवाला का वर्ड पावर चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश का स्टेट फाइनल्स भोपाल में आयोजित
मध्यप्रदेश से 6.9 लाख विद्यार्थियों और 1.4 लाख शिक्षकों ने यह प्रतियोगिता में भाग लिया
मुंबई । : मैरिको लिमिटेड के निहार शांति पाठशाला फनवाला (एनएसपीएफ) ने भोपाल में ‘लीप फॉर वर्ड’ के साथ मिलकर ‘वर्ड पावर चैम्पियनशिप’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के 6.9 लाख विद्यार्थियों और 1.4 लाख शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। कुल मिलाकर वर्ड पावर चैम्पियनशिप प्रोग्राम में 8.9 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों और 2 लाख शिक्षकों ने भाग लिया। इस आयोजन में कई नामचीन हस्तियों ने उपस्थिति दी। इनमें मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती रश्मि शामी, राज्य शिक्षा केन्द्र के निदेशक श्री धनराजू एस, राज्य शिक्षा केन्द्र के अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री लोकेश जांगीड़, राज्य शिक्षा केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ.संजय पटवा, राज्य शिक्षा केन्द्र के नियंत्रक डॉ. रविन्द्र त्रिपाठी, राज्य शिक्षा केन्द्र के नियंत्रक डॉ.अशोक व्यास, राज्य शिक्षा केन्द्र के निदेशक, ईएलटीआई डॉ. आर. के.पांडे, राज्य शिक्षा केन्द्र के सहायक प्रोफेसर, ईएलटीआई डॉ. विनोद द्विवेदी और राज्य शिक्षा केन्द्र के सहायक प्रोफेसर, ईएलटीआई श्री अमित सक्सेना शामिल थे। वर्ड पावर चैम्पियनशिप के राज्य-स्तरीय स्तर में पठन, वर्तनी और शब्द ज्ञान (रीडिंग, स्पेलिंग एवं वॉकैबुलरी) पर चार राउंड्स हुए, जिनमें 21 स्कूलों की कक्षा 2, 3, 4, 5 और 6 के विद्यार्थियों के बीच एक उत्साहपूर्ण प्रतियोगिता हुई। 20 विजेताओं ने फिनाले के लिये क्वालिफाई किया, जिसका आयोजन मुंबई में 28 अप्रैल 2023 कोहोना है।·
प्रथमपुरस्कार के विजेताओं को एक चैम्पियन ट्रॉफी, टैबलेट, साइकल और स्कूल किट (बैग, टिफिन, पानीकी बोतल, स्टेशनरी सेट) दी गई,जबकि उनके स्कूलों को एक टॉवर स्पीकर, माइकऔर एक स्पोर्ट्स किट मिली। उपविजेताओंको रनर-अप ट्रॉफी, साइकल, ब्लूटूथ स्पीकर और स्कूल किट (बैग, टिफिन,पानी की बोतल, स्टेशनरी सेट) मिला और उनके स्कूलों को इनाम में स्पोर्ट्स किट्स दी गईं। तृतीय पुरस्कार विजेताओं को एक प्रमाणपत्र, साइकल, ब्लूटूथ स्पीकर और स्कूल किट (बैग,टिफिन, पानी की बोतल, स्टेशनरी सेट) मिला. भाग लेने वाले सभी बच्चों को साइकल और स्कूल किट (बैग, टिफिन, पानी की बोतल, स्टेशनरी सेट) मिली वर्डपावर चैम्पियनशिप के माध्यम से एनएसपीएफ मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय भाषा के स्कूलों में अंग्रेजी में निपुणता को बढ़ाना चाहता है और यह शिक्षकों को तकनीकों तथा लेसन प्लांस से प्रशिक्षित करता है, ताकि वे हिन्दी को निर्देश का माध्यम बनाकर प्रभावी तरीके से अंग्रेजी पढ़ा सकें। मुख्य रूप से हिन्दीभाषी राज्यों में अपने तरह की इस पहली प्रतियोगिता ने अंग्रेजी भाषा के सम्बंध में आत्मविश्वास पाने में विद्यार्थियों की सहायता की है।
इस अवसर पर मैरिको लिमिटेड की सीएसआर कमिटी के चीफ लीगल ऑफिसर एवं ग्रुप जनरल काउंसेल एण्ड सेक्रेटरी श्री अमित भसीन ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में निहार शांति पाठशाला फनवाला ने विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा और पढ़ाई के अभिनव समाधानों तक पहुँच देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है। मध्यप्रदेश की राज्य सरकार से मिले सहयोग के लिये हम आभारी हैं और इस क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्साह देखकर रोमांचित हैं। यह चैम्पियनशिप नन्हे विद्यार्थियों को शिक्षा और उससे आगे के लिये जरूरी टूल्स और संसाधन प्रदान करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि भाषा में निपुणता एक महत्वपूर्ण कुशलता है, जोकि शैक्षिक एवं पेशेवर जीवन में सफल होने में विद्यार्थियों की मदद कर सकती है और हमें इस आयोजन के माध्यम से अपने प्रयास का असर देखकर बड़ागर्व महसूस होता है।” इस आयोजन के बारे में अपनीबात रखते हुए, मध्यप्रदेश के शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा, “मैं मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों का उत्साह देखकर बहुत खुश हूँ। इस अनूठी प्रतियोगिता के आयोजन के लिये मैं शिक्षकों और एनएसपीएफ प्रोग्राम को धन्यवाद देता हूँ।” राज्य शिक्षा केन्द्र के निदेशक श्री एस धनराजू ने कहा, “हमें यह कहते हुए गर्व है कि 5,88,000 विद्यार्थियों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया है। मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये बधाई देता हूँ और मेरा मानना है कि ऐसे प्रयास नई ऊँचाइयों पर पहुँचने में हमारी मदद करेंगे।” “वर्ड पावर चैम्पियनशिप मैरिको समर्थित एनजीओ, लीपफॉरवर्ड के लिए एक महत्वपूर्ण प्रसंग है। यह प्रतियोगिता बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय भाषा के स्कूलों के छात्रों को आवश्यक अंग्रेजी भाषा कौशल प्रदान करने के मिशन को पूरा करने में मदद करता है। ‘वर्ड पावर चैम्पियनशिप’ का चौथा संस्करण बहुत सफल रहा है, और हम मध्यप्रदेश के छात्रों की ऐसी प्रतिभा को देखकर रोमांचित हैं।” लीपफॉरवर्ड के एक प्रतिनिधि ने कहा।
—