Uncategorized
खजुराहो लोकसभा से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन हुआ रद्द
छतरपुर । खजुराहो लोकसभा सीट से गठबंधन सरकार की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मीरा यादव ने अपना नामांकन पत्र पन्ना कलेक्टर जिला कार्यालय में दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने मात्र एक नामांकन ही दाखिल किया जिसमें कई प्रकार की कमियां होने व दस्तावेज संलग्न नहीं होने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्र को रद्द करने की कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले में अभी तक पन्ना कलेक्टर सहित अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन रद्द हो गया है। हालांकि अभी नामांकन पत्र निरस्त करने की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया है। साथ ही मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी भी अटैच नहीं थी। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त किया। बता दें कि खजुराहो में मीरा के समाने बीजेपी एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे।
1 अप्रैल को सपा ने बदला था टिकट
समाजवादी पार्टी ने 1 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया था। पहले सपा ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 2 दिन के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया। वहीं मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।