Uncategorized

दिग्विजसिंह के एक भी समर्थक को टिकट नहीं, इंदौर को सभा भी नहीं मिली

इंदौर । इंदौर सीट पर खाली हाथ रहे दिग्विजसिंह कोई निर्णय किसी भी प्रत्याशी के लिए नहीं कर सके वे सभा लेने इंदौर नहीं आएंगे। अभी तक तो यही संकेत मिल रहे हैं कि दिग्विजसिंह को एक भी सीट पर नहीं भेजा जा रहा है। दिग्वियसिंह के कोटे से अक्षय बम, अंतरसिंह दरबार, पिंटू जोशी टिकट की दावेदारी कर रहे थे। हालांकि चिंटू चौकसे और रीना बौरासी भी उनके नाम हैं, लेकिन अंतिम समय में वे भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ शामिल हो गए और टिकट ले आए। चिंटू को 2 नंबर विधानसभा से तो रीना बौरासी को सांवेर से टिकट दिया गया है। अक्षय बम और अंतरसिंह दरबार का टिकट वे ला नहीं सके। बम तो उनके कहने पर 4 नंबर के प्रत्याशी राजा मांधवानी का साथ दे रहे हैं, लेकिन दरबार ने महू से बागी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है और वे कांग्रेस को ही कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। एक तरह से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इंदौर शहर में वे एकमात्र टिकट पिंटू जोशी का लाने में कामयाब रहे हैं। किसी समय कांग्रेस के लिए इंदौर में किला लड़ाने वाले दिग्गी राजा इस बार यहां के चुनाव प्रचार से इसलिए भी दूर हैं कि इंदौर में टिकट के मामले में उनकी नहीं चली।

Related Articles