Uncategorized

अब खिलाड़ियों क लिए आचार संहिता बनाएगा पीसीबी

बड़े टूर्नामेंट में परिवार को साथ ले जाने पर भी लगेगी रोक
कराची । आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से ही पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बेहद दबाव में है। ऐसे में वह बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है जिससे की हालात बदले जा सकें। पीसीबी अब खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता भी बनाएगा जिससे खिलाड़ी अन्य बातों पर ध्यान न देते हुए खेल में ही लगे रहे। इसका कारण ये है कि अमेरिका में विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों के परिवार को लेकर जाने और अन्य प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होने से पीसीबी की जमकर किरकिरी हुई है। इसके अलावा जिस प्रकार से तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने प्रशंसकों से झगड़ा किया था उसे भी पीसीबी ने गंभीरता से लिया है। टीम में गुटबाजी को भी पीसीबी ने गंभीरता से लिया है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाये थे कि कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाइन आफरीदी के गुटों में मतभेद हैं।
ये भी कहा जा रहा है कि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी कुछ अधिकारियों से भी नाराज हैं। इन अधिकारियों को टीम में व्याप्त अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पीसीबी भविष्य में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कुछ अधिकारियों को बाहर कर देगा और खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नीतियां भी लागू करेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को आईसीसी और अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं में अपने परिवारों को साथ ले जाने की अनुमति नहीं देने के बारे में फैसला भी पीसीबी कर सकता है। खिलाड़ी ना केवल अपनी पत्नियों और बच्चों को विश्व कप के लिए ले गए बल्कि उनके माता-पिता, भाई आदि भी टीम होटल में ठहरे जिससे अध्यक्ष नाराज हैं।
वहीं जब इस बारे में पूछताछ की गई कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को दौरे पर ले जाने की अनुमति किसने दी तो पता चला कि इस फैसले के पीछे भी बोर्ड के ही कुछ वरिष्ठ अधिकारी थे। इससे नाराज पीसीबी प्रमुख ने अब वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के सभी अधिकारियों से प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा वह अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काम की प्रगति से भी संतुष्ट नहीं हैं। कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डलास में एक ‘मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रति व्यक्ति 2500 डॉलर का शुल्क भी लिया।

Related Articles