Uncategorized
55 दिन में प्रधानमंत्री को लिखे एनपीएस धारक कर्मचारियों ने चार लाख पोस्टकार्ड
पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस बहाली की मांग
भोपाल। पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस की बहाली एवं न्यू पेंशन योजना एनपीएस को वापस लेने की मांग के समर्थन में कर्मचारी मंच के नेतृत्व में एनपीएस धारक कर्मचारियों द्वारा एक नवंबर 2023 से शुरू किए गए प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने के अभियान को आज 54 दिन हो गए हैं 55 दिन में मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में एनपीएस धारक कर्मचारियों ने चार लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को लिखकर भेज दिए हैं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सन् 2005 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के ऊपर लागू की गई न्यू पेंशन योजना एनपीएस कर्मचारी विरोधी है न्यू पेंशन योजना एनपीएस में कर्मचारियों को पेंशन मिलने की कोई गारंटी नहीं है पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस कर्मचारी हितेषी है पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस में कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले वेतन का 50% राशि पेंशन के रूप में मिलने की गारंटी है साथ ही पेंशनर के दिवंगत होने पर परिवार पेंशन मिलने की भी गारंटी है पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से मध्य प्रदेश का 5:50 लाख एनपीएस धारक कर्मचारी प्रधानमंत्री से पुरजोर मांग कर रहा है कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस तत्काल लागू की जाए एनपीएस न्यू पेंशन योजना को अति शीघ्र वापस लिया जाए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए एनपीएस धारक कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकार प्रदान किए जाएं। पोस्टकार्ड अभियान 1 नवंबर 2023 से शुरू किया गया है जो 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा दो माह में 5 लाख पोस्टकार्ड पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस के समर्थन में प्रधानमंत्री को भेजने का लक्ष्य मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में एनपीएस धारक कर्मचारियों ने निश्चित किया है।