Uncategorized
वन कर्मचारी पर हमला करने वालों के ऊपर रासुका लगाई जाए
भोपाल। वन कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग करी है कि दतिया में वन विभाग के डिप्टी रेंजर के ऊपर हमला करने वाले खनन माफिया को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाए और पुलिस की अपराधी हितैषी कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
मध्य प्रदेश वन कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि दतिया वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रवल प्रताप सिंह परमार के ऊपर मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को वन विभाग की भूमि से रेत का अवैध कारोबार करने वाले खनन माफिया ने हथियारों से प्राण घातक हमला किया है लेकिन पुलिस ने एफ आई आर में मामूली धाराओं का मुकदमा दर्ज किया है अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है पुलिस अपराधियों से मिली हुई है मध्य प्रदेश वन कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वन कर्मचारी के ऊपर किए गए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाए ताकि वन कर्मचारियो पर हो रहे हमलों पर अंकुश लग सके वर्ष 2023 में वन कर्मचारीयों के ऊपर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 18 बार प्राण घातक हमले हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करी है जिस कारण हमलावरों को सख्त सजा नहीं मिल पाई है बन माफिया खनन माफिया शिकारी निरंकुश होकर खुलेआम वन कर्मचारीयों अधिकारियों पर प्राण घातक हमला कर रहे हैं लेकिन प्रशासन वन कर्मचारी की सुरक्षा के लिए कोई सार्थक कार्रवाई नहीं कर रहा है ।