Uncategorized

एनएसडीएल कंपनी कर रही एनपीएस धारक कर्मचारियों के साथ करोड़ों की हेरा फेरी

भोपाल। नई पेंशन योजना एनपीएस को संचालित करने वाली एनएसडीएल कंपनी मुंबई एनपीएस धारक कर्मचारी के जमा पैसे में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी कर रही है लेकिन भारत सरकार एनएसडीएल कंपनी की जांच नहीं कर रही है जिस कारण लाखों एनपीएस धारक कर्मचारियों को प्रतिमाह करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है सेवानिवृत्ति के समय एनपीएस धारक कर्मचारियों को मनचाहा पैसा एनएसडीएल कंपनी भुगतान कर रही है यदि एनपीएस धारक कर्मचारी मांग करता है कि जमा पैसे का पूरा हिसाब दिया जाए तो वह भी एनएसडीएल कंपनी नहीं देती है मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने देश के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर मांग करी है कि एनपीएस योजना संचालित करने वाली एनएसडीएल कंपनी की निष्पक्ष जांच की जाए एनएसडीएल कंपनी पर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का प्रकरण दर्ज किया जाए तथा एनपीएस धारक कर्मचारियों के जमा पैसे में की गई करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का पैसा वास्तविक एनपीएस धारक कर्मचारियों को लौटाया जाए।

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सन् 2004 में भारत सरकार ने नई पेंशन योजना एनपीएस बनाकर देश के 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस नई पेंशन योजना लागू करी थी सन 2005 बाद नियुक्त कर्मचारियों अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस के लाभ से वंचित करते हुए एनपीएस नई पेंशन योजना के दायरे में ले लिया था और नई पेंशन योजना एनपीएस को संचालित करने की जिम्मेदारी निजी संस्था एनएसडीएल कंपनी मुंबई को सौंप दी थी तब सरकार ने कहा था कि एनएसडीएल कंपनी के माध्यम से नई पेंशन योजना एनपीएस में कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा लेकिन एनएसडीएल कंपनी मुंबई ने एनपीएस नई पेंशन योजना धारा कर्मचारियों को फायदा देने के स्थान पर एनपीएस धारक कर्मचारी के जमा पूंजी मैं हेरा फेरी करना शुरू कर दिया एनएसडीएल कंपनी नई पेंशन योजना एनपीएस धारक कर्मचारियों को जमा पूंजी में ना तो सरकार के शेयर का पैसा देती है और ना ही बाजार में लगाए गए एनपीएस के पैसे के फायदे का पैसा एनपीएस धारक कर्मचारियों को देती है एनएसडीएल कंपनी एनपीएस धारक कर्मचारियों के पैसे से बाजार में सट्टा खेल रही है फायदा स्वयं उठा रही है और सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को उसकी पूरी सेवाकाल की जमा पूंजी मनमाना भुगतान कर रही है पिछले 10 वर्ष में एनएसडीएल कंपनी ने एक भी एनपीएस धारा कर्मचारियों को उसकी जमा पूंजी का वास्तविक भुगतान नहीं किया है जो एनपीएस धारक कर्मचारियों के साथ धोखा है यदि भारत सरकार ने एनपीएस धारक कर्मचारियों के साथ एनएसडीएल द्वारा की गई हेरा फेरी की उच्च स्तरीय जांच करके दंडित नहीं किया तो मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच की ओ पी एस आंदोलन समिति आंदोलन का रास्ता अपना आएगी तथा देश के सामने एनएसडीएल की सच्चाई लाएगी।
                             

Related Articles