Uncategorized
एनएसएस शिविर जीवन में अनुशासन एवं मार्गदर्शन का कार्य करता
माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का उद्धघाटन
ग्वालियर । रासेयो शिविर जीवन में अनुशासन की प्रेरणा देते हैं। शिविरार्थी पूरे मनोयोग से शिविर की प्रत्येक गतिविधि में सहभागी बने और अपने जीवन को एक सार्थक दिशा दें। स्वामी विवेकानंद ने भी तेजस्वी और उर्जावान यूवाओं से समाज के निर्माण की अपेक्षा की थी। स्वामी जी हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष भी है इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी भी है कि हम स्वामी जी के उन प्रेरक चरित्र को अपने जीवन में उतार सकें। उक्त आशय पर माधव महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के उद्धघाटन अवसर पर बोलते हुये प्राचार्य डाॅ- संजय रस्तोगी ने शिविरार्थीयों से कही। इससे पूर्व आज सुबह महाविद्यालय परिसर से रा’ट्रीय सेवा योजना शिविर के लिये युवा प्रतिभागियों का दल हर्षो-उल्लास के साथ रवाना हुआ।