Uncategorized

नूतन कन्या महाविद्यालय के एनएसएस की छात्राओं ने वन्य जीवों की जानकारी ली

Bhopal । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय के इको क्लब की छात्राओं के लिए वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को जैव वैज्ञानिक की उपस्थित में वन्य प्राणी जीवन, उनकी स्थिति, भोजन संबंधी आवश्यकता, विशेष आवास एवं जैविक व अजैविक कारकों के पारस्परिक संबंध पर आधारित जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई । छात्राओं को सरीसृप उद्यान, तितली उद्यान, पक्षी विहार, विभिन्न पक्षियों के घोंसले का प्रादर्श संबंधी स्थानो का भ्रमण भी कराया गया। छात्राओं को वन विहार के जैव वैज्ञानिक द्वारा सांपों से संबंधित अंधविश्वास के स्थान पर वैज्ञानिक पहलू बताये गए, छात्राओं को विषैले सांपों की पहचान भी कराई गई। राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले लगभग सभी वन्य प्राणियों का छात्राओं ने न सिर्फ अवलोकन किया अपितु उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।इस शैक्षणिक भ्रमण में प्राणी शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश दीक्षित द्वारा वन्य प्राणियों का पर्यावरण संतुलन में महत्व, उनके अस्तित्व पर खतरे एवं उनके संरक्षण से संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी से छात्राओं को लाभान्वित किया गया तथा पर्यावरण प्रदूषण, पशु प्रकृति और मानव के परस्पर संबंध तथा वैश्विक तापन का वनों एवं वन्य प्राणियों पर प्रभाव से भी अवगत कराया।डॉक्टर दीप्ती संकत द्वारा छात्राओं को विभिन्न वनस्पतियों की पहचान कराई गई। इस गतिविधि में डॉ. कुसुम माथुर, विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ. मनीषा शर्मा, प्राध्यापक समाजशास्त्र तथा इको क्लब की संयोजक डॉ. दीप्ति संकत, प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। । 

Related Articles