Uncategorized

ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती की

मुंबई । भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी, ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। कीमतों में यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है। अब ग्राहक कीमतों में 10,000 रुपये* तक की कमी के साथ हर मॉडल पर बचत कर सकते हैं। यह महत्‍वपूर्ण कदम इलेक्ट्रिक परिवहन को सबकी पहुंच में लाने और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी समाधानों को और अधिक आकर्षक तथा सस्ता बनाकर इनके प्रयोग में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। 

सभी के लिए पर्यावरण-हितैषी परिवहन सुलभ कराने के अपने नजरिये के अनुरूप ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की पूरी रेंज में कीमतों में यह कटौती लागू की है। यह कटौती 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध रहेगी। कीमतों में गिरावट इस प्रकार है : 
मॉडल E2GO लाइट E2GO+ E2go ग्रैफीन V2 V2 + EVOQIS
       
पहले 71,100 81,400 63,650 77,250 1,00,450 1,71,250
अब 69,999 78,900 62,650 76,250 98,450 1,66,000
      
 ट्रोट रेसर लाइट रेसर प्रो हॉक लाइट हॉक+ वेडर
       
पहले 99,999 85,000 1,11,500 99,400 1,17,950 1,61,574
अब 94,999 77,500 1,01,500 96,900 1,10,950 1,56,574
*उपर्युक्त एक्स-शोरूम कीमतें हैं, जिनमें आरटीओ, बीमा और अन्य प्रकार के खर्च शामिल नहीं हैं। 
ओडिसी ने बैटरी की कीमत घटने के कारण कीमतों में कटौती की है, ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके। कीमत में इस कमी के साथ कंपनी का लक्ष्य ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने और हरा-भरा भविष्य बनाने में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, श्री नेमिन वोरा ने कहा कि, “हम कीमतों में व्यापक कटौती की घोषणा करके बेहद उत्‍साहित हैं। यह कदम मोबिलिटी के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के हमारे समर्पण को दर्शाता है। इस कटौती की पेशकश कर, हमने भावी ग्राहकों के लिए पर्यावरण की रक्षा करने और सस्‍ती कीमतों में वाहन उपलब्‍ध कराने के हमारे नजरिये को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को ज्यादा सस्ता करके हम न केवल इसकी सुलभता बढ़ा रहे हैं बल्कि परिवहन के ज्यादा स्वच्छ और स्‍थायी विकल्पों का रुख करने की गति तेज कर रहे हैं।” 
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज पर कीमतों में गिरावट से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्थिति और मजबूत होगी। कंपनी नवाचार, गुणवत्ता, और ग्राहक संतुष्टि को लेकर अपनी वचनबद्धता लगातार निभा रही है और ज्यादा स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल भविष्य का रुख करने के लिए नेतृत्व कर रही है।

Related Articles