Uncategorized

पुल से नीचे गिरी बाइक, सवार तीन युवकों में से एक की मृत्यु, दूसरा घायल, तीसरा फरार

कोरबा । कोरबा जिले में हुए एक हादसे में बाइक सवार तीन युवक पुल से नीचे गिर गए। हादसे में एक की मृत्यु हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि तीसरा मौके से फरार बताया जा रहा हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना बालको थानां अंतर्गत अजगर बहार मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन युवक अजगर बहार साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुल के नीचे उनकी बाइक गिर गई जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया और तीसरा मौके से फरार हो गया। इस घटना की जनकारी मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है, वहीं फरार तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles