Uncategorized

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें अधिकारी : लवानिया

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आज टीएल बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें । नागरिकों से चर्चा करें और यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई योग्य व्यक्ति जो शासन की योजनाओं के लिए पात्र है और उसे किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे तत्काल लाभ उपलब्ध कराएं । टी एल बैठक में एडीएम माया अवस्थी, श्री गोयल, डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

  कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि शासन की अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें किसानों को अनुदान राशि प्रधानमंत्री आवास योजना, भू अधिकार, राजस्व पट्टे, आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा हितग्राहियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में भी नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराएं । इसके लिए सभी अधिकारी फील्ड दौरे के दौरान आम जनता से मिले और उनसे योजनाओं के संबंध में चर्चा भी करें।
कलेक्टर श्री लवानिया ने समयावधि पत्र समीक्षा बैठक में बताया कि आगामी दिवस में विकास यात्रा जिले में संचालित होगी । इसके लिए लिए सभी अधिकारी तैयारी रखें और हितग्राहियों की सूची भी तैयार रखें। किस ग्राम पंचायत में और किस वार्ड में कितने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है । इसके संबंध में भी अद्यतन जानकारी इकट्ठा रखें । जिले में आयोजित होने वाले खेल महोत्सव के संबंध में भी चर्चा की और इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आनंद उत्सव के साथ ही खेल महोत्सव का भी व्यापक प्रचार-प्रसार हो । इसके लिए भी क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित करें । 
कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को त्वरित गति से समय सीमा में निराकृत करें । प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं होने के कारण शिकायत उच्च स्तर पर पहुंचने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध उक्त कारण सीआर में उल्लेखित किया जाएगा।

Related Articles