Uncategorized

बिजनेस बढ़ाने 300 मिलियन डॉलर जुटाएगी ओला इलेक्ट्रिक

 दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब बनने की तैयारी में जुटी  

मुंबई । इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए 300 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 24 अरब रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। ये रकम ओला पश्चिम एशियाई और यूएस-आधारित वैश्विक निजी इक्विटी फंड से जुटाने की तैयारी कर रही है। वहीं डील से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपनी के इस कदम से प्रमोटरों की कंपनी के शेयरों की हिस्सेदारी घटकर करीब 37-38 फीसदी रह जाएगी जो कि मौजूदा समय में 40 फीसदी है। बता दें कि ओला अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ये फ्रेश राउंड फंडरेजिंग कर रही है। उम्मीद है कि ओला 300 मिलियन डॉलर की इस डील को जल्द ही पूरा कर लेगी। खबर के मुताबिक, कंपनी के इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश ही कंपनी के इस फंड को मैनेज करेगा। कंपनी के मौजूदा बिजनेस की बात करें, तब मौजूदा समय में कंपनी का सालाना रेवेन्यू रन रेट करीब 1 बिलियन डॉलर है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक ही साल में अपने ई-स्कूटर ओला एस1 और ओला एस1 प्रो के डिलिवरी शुरू करके वॉल्यूम और रेवेन्यू में बढ़त बनाई है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है। इस एमओयू के जरिए कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण किया है। तमिलनाडु के कृष्णनगिरी में एक सिंगल लोकेशन ईवी हब बनाएगी। इसमें कंपनी का सेल फैक्टरी, फोर व्हीलर फैक्टरी और सप्लायर इकोसिस्टम को भी शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 300 मिलियन डॉलर की इस डील के लिए ये समय इसलिए चुना गया है क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिजनेस पहले ही एबिट्डा पॉजिटिव हो चुका है। मूल्यांकन प्रीमियम प्राप्त करने के लिए इसका लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी जुटाई गई राशि से दोपहिया प्लांट का विस्तार करेगी, जिसकी क्षमता 0.5 मिलियन से 1 मिलियन प्रति वर्ष है। यह ओला की बैटरी सेल फैक्ट्री को भी फंड करेगा, जिसे सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है। बता दें, ओला ने जनवरी 2022 में टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड और एडलवाइस सहित अन्य से 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे। तब कंपनी की कीमत 5 अरब डॉलर आंकी गई थी। 20 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ, ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही देश की सबसे बड़ी ई2डब्ल्यू कंपनी है और पहले ही 200,000 से अधिक ई-स्कूटर बेच चुकी है।                          

Related Articles