Uncategorized

सीएए पर सीएम ममता ने कहा, बीएसएफ वाले कार्ड देंगे लेना नहीं

कूच बिहार । पश्‍च‍िम बंगाल के कूच बिहार में कई प्रोजेक्‍ट्स के उद्घाटन के मौके पर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज किसी के पैसों से चाय तक नहीं पीती हूं। संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) पर ममता ने कहा कि आप लोग पहले से नागरिक हैं, ये लोग चुनाव के पहले सीएए कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वोट देते हैं और नागरिक नहीं? यह कैसे हो सकता है।

ममता ने लोगों से कहा कि ये बीएसएफ वाले आकर आपको अलग से आईडी कार्ड दिया जाएगा। मत लीजियेगा इससे एनआरसी शुरु होगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मटुआ समुदाय की बहुलता वाले क्षेत्र बोंगांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ठाकुर ने कहा कि विवादास्पद कानून को सात दिनों के भीतर तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा। वर्ष 2019 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाए गए सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है।
मटुआ समुदाय के नेता ठाकुर ने कहा क‍ि सीएए बहुत जल्द लागू किया जाएगा। इस सात दिनों के भीतर लागू किया जाएगा। यह मेरी गारंटी है। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर ने यह टिप्पणी की थी। उन्होंने दावा किया कि इस साल लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए लागू कर दिया जाएगा।
नब्बे के दशक के बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों ने सक्रिय रूप से मटुआ समुदाय के लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश की जो अपनी उल्लेखनीय आबादी और एक साथ मतदान करने की प्रवृत्ति के कारण अल्पसंख्यकों के समान एक अहम वोट बैंक माने जाते हैं। माना जा रहा है कि सीएए लागू होने से सबसे ज्यादा फायदा मटुआ समुदाय को होगा।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बंगाल में सीएए लागू नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह के झूठे वादे करके राजनीतिक नौटंकी करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles