Uncategorized

गणतंत्र दिवस पर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति की शपथ दिलाई

भोपाल । भारत में हर्षोल्लास के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने भोपाल शहर के युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सामने शपथ दिलाई। 

उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति के सदस्य लक्की चौबे ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं 
लक्की चौबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा संस्था के सदस्यों और भोपाल शहर के युवाओं को उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के सामने पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई साथ ही शहर के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए आग्रह किया । 
लक्की ने बताया कि उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरूक करने के लिए अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं संस्था के सदस्यों के जन्मदिवस और वर्षगांठ और अन्य अवसरों पर पौधारोपण का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही संस्था द्वारा अन्य सामाजिक कार्य भी किए जा रहे 
इस अवसर पर भानू प्रताप सिंह अनीश सोमनाथन, राजवीर सिंह, हेमंत शर्मा ,मनीष कोली , और अन्य सदस्य उपस्थित थे

Related Articles