Uncategorized

वीआईपी रोड पर तेज स्पीड फॉर्च्यूनर कार ने डिवाइडर तोड़ डॉक्टर की होंडा सिटी को मारी टक्कर

भोपाल । राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में बीती देर रात वीआईपी रोड पर स्थित करबला के नजदीक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर जीप ने डॉक्टर की कार को जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया है कि फॉर्च्यूनर कार ने डिवाइडर तोड़ा और कार से भिड़ गई। घटना में कार में सवार डॉक्टर के माता-पिता को चोट आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर फॉर्च्यूनर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी कॉलोनी चूनाभट्टी कोलार रोड में रहने वाली डॉ. हरिसिमा सावलानी ताराचंदानी पति डॉ. राजेश ताराचंदानी (34) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार-सोमवार की रात वह अपनी होंडा सिटी कार से पिता होतचंद सावलानी व मां रिचा सावलानी के साथ होटल आरके रेजेन्सी हलालपुर लालघाटी में आयोजित अपने कजिन की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। कार्यक्रम के बाद रात करीब 1 बजे में वह चूनाभट्टी अपने घर के लिए निकली। कार वह खुद चला रही थी, जबकि कार में उनके बगल में उनके पिता होतचंद सावलानी बैठे थे। उनकी गोद मे डॉ. की बेटी और पीछे वाली सीट पर मां रिचा सावलानी बैठी थीं। जैसै ही उनकी कार से कर्बला से आगे टर्निंग पाइंट के पास पहुंची तभी वीआईपी रोड पर रेतघाट की और से आ रही सफेद रंग की फॉर्च्यूनर जीप ने पहले डिवाइडर तोड़ा फिर उनकी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला डॉ. की होंडा सिटी कार के साथ ही फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बूरी तरह टूटफूट गया। घटना में महिला डॉक्टर के माता-पिता पापा को हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। बाद में उनके घायल माता-पिता को उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उनका उपचार जारी है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने वाहन को जप्त कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles