Uncategorized

एक बार फिर गैस बैठे आमरण अनशन , उठी मुआवजे की मांग

भोपाल। राजधानी में आज गैस पीड़ित व उनके परिजन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, उनके द्वारा पूरा उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। ऐसा नहीं है कि गैस पीड़ित अपनी समस्याओं को लेकर पहली बार आमरण अनशन पर बैठे हैं । भोपाल में जहरीली गैस की दुर्घटना को 38 साल हो चुके है। इस दंस को शहर में हजारों लोग झेल रहे हैं। कुछ गैस पीड़ित आज भी मौत की कगार पर है। उन्हें उपचार भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। इन्ही समस्याओं को लेकर गैस पीड़ितों के परिजन सरकार से एक बार फिर से मुआवजे की मांग कर रहे हैं । पीड़ित व उनके परिजनों का कहना है कि बीमारी के चलते हम कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सरकार ने 25 हजार रुपए दे कर अपना पल्ला झाड़ लिया जो कि ना काफी था। इस लिए में पूरा मुआवजा दिया जाए । 

Related Articles