Uncategorized

One month passed since Patwari strike: प्रदेश के पटवारी देंगे सामूहिक इस्तीफा

पटवारी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा लिखा पत्र भेजा


एक माह की हड़ताल, फिर भी नहीं कही सरकार

प्रदेश के पटवारी देंगे सामूहिक इस्तीफा

भोपाल । पटवारी संघ की प्रमुख मांग में ग्रेड पे, वाहन भत्ता, आवास भत्ता, हैं जिनकी मांग पिछले 25 वर्षों से पटवारी संघ करता आ रहा है, इन 25 वर्षों में पटवारी संघ ने अनेकों बार सभी सरकारों को ज्ञापन भी दिए। लेकिन किसी भी सरकार या मुख्य मंत्री ने इनको मांगों पर ध्यान नहीं दिया आज भी 30 साल पूर्ण भत्तों पर गुजारा करना पड़ रहा है, पटवारी संघ का कहना है कि पिछले 25 सालों में मंगाई चरम सीमा पार पहुंच गई, वहीं वेतन में भी बढ़ोत्तरी हुई । लेकिन जब भत्तों की बात आते तो आज भी सिर्फ पटवारियों को ही 25 साल पुराना भत्ता मिल रहा है। इन मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के पटवारी विगत एक माह से कलम बंद हड़ताल पर है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर भी धरना दिया । पटवारी संघ का कहना है कि जब सभी विभागों में यह लागू है। तो हमें क्यों नहीं । जबकि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के कार्य से संबंधित काफी आना जाना रहता है। पटवारी संघ ने बताया कि जब हमें एक महवसे अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आता दिख रहा। सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही इससे लगता है कि सरकार की मंशा ही नहीं है। इसलिए प्रदेश के सभी पटवारियों ने पटवारी संघ के बैनर तले सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। सामूहिक इस्तीफा का पत्र लिखकर सभी पटवारियों के हस्ताक्षर के साथ पत्र लिखा गया। उसके बाद भी अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो प्रदेश के सभी पटवारी एक साथ सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। 

Related Articles