Uncategorized

राजस्व एवं संपत्तिकर कम वसूली करने वाले 7 जोनल अधिकारियों एवं 28 वार्ड प्रभारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी

भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने राजस्व एवं संपत्तिकर में दिये गये लक्ष्यों के विरूद्ध कम वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए 7 जोनल अधिकारियों एवं 28 वार्ड प्रभारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए। 
 निगम आयुक्त श्री चैधरी द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों व शुल्कों की प्रभावी ढंग से वसूली तथा बकायेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की माॅनीटरिंग निरंतर की जा रही है और प्रभावी वसूली एवं बकायेदारों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में निरंतर दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं और करों की वसूली हेतु लक्ष्य भी निर्धारित किये हैं। निगम आयुक्त ने संपत्तिकर एवं राजस्व वसूली हेतु निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध कम वसूली करने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाया है और कम वसूली करने वाले 7 जोनल अधिकारियों एवं 28 वार्ड प्रभारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। निगम आयुक्त ने उक्त जोनल अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 15 फरवरी तक संपत्तिकर एवं राजस्व की वसूली निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार करें तो रोकी गई वेतन वृद्धि बहाल करने पर विचार किया जा सकेगा।

Related Articles