Uncategorized

वन साइडेड लवर युवती को परेशान करने के साथ ही छका रहा था भोपाल डायल-100 टीम को

अपनी पर आई पुलिस ने उसे सीहोर से दबोच लिया

भोपाल । अयोध्या नगर थाना इलाके में रहने वाली युवती से एक तरफा प्रैम करने वाला सिरफिरा युवक उसे परेशान करने के साथ ही डायल-100 को भी युवती ओर उसके परिवार के बारे में गलत सूचनाएं देकर छका रहा था। इतना ही नहीं पोल खुलने पर जब पुलिस टीम ने फोन पर मनचले को समझाइश देने का प्रयास किया तब उसने पुलिस को खुद को पकड़ने की चुनौती दे डाली। इसके बाद अपनी पर आई पुलिस ने आनन-फानन मे ही उसे सीहोर से गिरफ्तार कर लिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सीहोर में रहने वाला सिरफिरा युवक भोपाल में रहने वाली युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर मनचला युवती सहित उसके परिवार को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी भी देते हुए तंग करने लगा। इतना ही आरोपी ने भोपाल आकर भी युवती को रास्ते में रोककर उससे छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़ीता उसकी हरकते नजर अंदाज करती रही तब उसकी हिम्मत और बढ़ गई और यहीं वह भारी गलती कर बैठा। आरोपी ने डायल-100 पर फेक कॉल कर कहा कि एक मनचले से परेशान होकर अयोध्या नगर में रहने वाली युवती अपने मकान में फांसी लगा रही है। खबर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल ही मौके पर पहुंची तब सामने आया की जिस युवती के खुदकुशी करने की सूचना दी गई थी, वह घर पर आराम कर रही थी, वहीं फेक कॉल करने वाले ने उसे परेशान करने वाले मनचले का जो नाम बताया था वह उस युवती के भाई का था। बातचीत करने पर युवती के परिवार वालो ने पुलिस से अपनी परेशानी कहते हुए बताया कि उनकी 21 साल की बेटी कॉलेज छात्रा है, साथ ही प्राइवेट नौकरी भी करती है। इसी साल अगस्त महीने में एक परिचित के साथ सीहोर जिले के श्यामपुर के एक गांव में रहने वाला अरुण भारती नामक युवक उनके घर पर बेटी के साथ शादी करेन की बात करने आया था। बातचीत के दौरान अरुण ने परिजन सहित युवती का फोन नंबर ले लिया। परिवार वालो की मर्जी अरुण से शादी करने की नहीं थी, इसकी भनक लगते ही आरोपी युवती के पीछे पड़ गया और वह युवती को मोबाइल पर कॉल कर परेशान करने लगा। यह बात युवती ने अपने परिजन को बताई तब परिजन ने उसे समझाइश देते हए शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर अरुण नए-नए नंबर से कॉल कर युवती और परिजन को जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। इसके बाद मनचले ने भोपाल आकर युवती से नौकरी पर आते-जाते समय छेड़छाड़ भी की। युवती ने उसकी करतूत परिजन को बताई लेकिन परिवार वाले समाज में बदनामी और सिरफिरे अरुण की धमकी के डर से उसकी शिकायत नहीं कर रहे थे। आरोपी ने गुरुवार सुबह डायल-100 पर फेक कॉल कर अयोध्या नगर में एक युवती द्वारा मनचले से परेशान होकर आत्महत्या करने की सूचना देते हुए युवती के घर का पता भी बताया था। सारी बात पता चलने पर पुलिस टीम ने आरोपी को समझाइश देने के लिये उसके द्वारा किए गए फोन नंबर पर फोन लगागया तब उसने उल्टा पुलिस को ही चुनौती देते हुए कहा कि मेरा नाम अरूण भारती है, और दम है, तो मुझे सीहोर से आकर गिरफ्तार कर लो। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल एक्शन में आई और एक पार्टी सीहोर रवाना की गई। वहॉ टीम ने आरोपी को सीहोर बस स्टैंड के पास से दबोच लिया। बताया गया है कि आरोपी सीहोर की पनीर फैक्ट्री में काम करता है जो फेक नंबरों से कॉल करता था। उसने डायल-100 को किए गए कॉल में भी अपना नाम गलत बताया था।

Related Articles