Uncategorized

लेनदेन के विवाद को लेकर फर्नीचर की दुकानो में आग लगाने वाला गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बीते दिनो फर्नीचर की दुकानो में आग लगाने वाले आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोच लिया है। आरोपी से पूछताछ में आपसी लेन देन को लेकर विवाद की बात सामने आई है, जिसके चलते उसने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी जहांगीराबाद अजय तिवारी के अनुसार बीती 17-18 फरवरी की दरम्यानी रात को जहॉगिराबाद थाना इलाके में स्थित आबकारी केम्पस, महिन्द्रा शो रूम के सामने स्थित फर्नीचर की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी। तेजी से फैलती आग ने पास में बनी दो अन्य दुकानें को भी अपनी चपेट में ले लिया था। तीनो दुकानों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर दुकानों में रखे लकड़ी के सोफे, बेड, टेबल-कुर्सी, अलमारी, टेबल सहित लकड़ी के अन्य फर्नीचर सहित लाखो का माल जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, गोविंदपुरा समेत अन्य फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआती जॉच में अनुमान था, कि आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है। लेकिन आगे की जॉच के दौरान जब पुलिस ने घटनास्थल के सामने स्थित वाहन शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तब आगजनी का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा जिसमें एक युवक आग लगाकर भागते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में एक बाइक सवार युवक दुकान के सामने आकर रुकता है। थोड़ी देर बाद वह दुकान के अंदर जाता है, और आग लगा देता है। आग भभकने पर युवक बाइक स्टार्ट कर वहॉ से भाग जाता है। इससे यह साफ हो गया की दुकानो में आग अज्ञात बाइक सवार युवक द्वारा सुनियोजित ढंग से लगाई गई थी। पीड़ीत दुकानदारों की शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उसकी पहचान जुटाने के लिये टीम का गठन किया। टीम ने अन्य दुकानदारों की मदद से फुटेज में नजर आ रहे सदिंग्ध आरोपी की गई पहचान एहशान शाह पिता नूर अली, निवासी, सम्राट कालोनी, अशोकागार्डन के रुप में की। आरोपी अर्जुन नगर मैदामिल में ही फर्नीचर का कारखाना चलाता है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे उसके कारखाने से गिरफतार कर लिया। पुछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने कारखाने में भोपाल के कई दुकानदारों को आर्डर पर फर्नीचर बनाकर बेचता हूं, यह काम उधारी में चलता है। फर्नीचर की दुकान वाला उबेस उसके पैसे नहीं दे रहा था। और तकाजा करने पर बीते काफी दिनो से वह टाल मटोल कर उसे टरका रहा था। दबाव बनाने पर उबेस ने उसे उधारी का पैसा देने से मना करते हुए कहा कि उसका उससे कोई लेन देन नहीं है। इसी बात पर गुस्सा होकर उसने उबेस को सबक सिखाने के ‍लिए उसकी दुकान में आग लगाई थी। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक जप्त की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles