Uncategorized

पोस्ता दाना की आड़ में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने जब्त की 87 किलो अफीम की फसल

कटनी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की आज पड़खुड़ी ग्राम में दविश दी थी। इस दौरान तीन लोगों के घर के पीछे बनी बाड़ी से तकरीबन 87 किलो अफीम की फसल बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत 80 से 90 लाख रुपये आंकी जा रही है।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पोस्ता दाना की आड़ में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर कटनी पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 87 किलो के अफीम के पौधे जब्त किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 80 से 90 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम पड़खुडी के रहने वाले मरावी पटेल, धीरेंद्र पटेल समेत लालजी पटेल की बाड़ियो में अफीम के पौधे लगे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी सुनील जैन को मामले से अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में टीम गठित हुई। फिर पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश देते हुए कार्रवाई की गई। इस दौरान विजयराघवगढ़ तहसीलदार, टीआई विजय सिंह बघेल समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज पड़खुड़ी ग्राम में दबिश दी। इस कार्रवाई में मरावी पटेल, धीरेंद्र पटेल और लालजी पटेल घर के पीछे बनी बाड़ी से तकरीबन 87 किलो अफीम की फसल बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत 80 से 90 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस मामले पर तीन लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी मरावी उर्फ रमेश पटेल मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को अफीम के बीज कहां से मिले और ये कहां बेचते, इसकी भी जांच की जाएगी।

Related Articles