Uncategorized

पत्रकारों से बात करने के दौरान विपक्षी नेता को चाकू से घायल ‎किया

सियोल । दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग को चाकू से घायल कर ‎‎दिया। जानकारी के अनुसार वह पत्रकारों से बात कर रहे थे, उसी समय हमलावर ने चाकू से वार कर ‎दिया। बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार ‎किया है। हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने ली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार, विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

हमले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी आंखें बंद कर फर्श पर लेट हुए हैं, जबकि उनके इर्द-गिर्द अधिकारियों की भीड़ खड़ी है और उनकी गर्दन पर एक कपड़ा भी रखा हुआ है। गौरतलब है कि ली ने इससे पहले बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक निर्माणाधीन नए हवाई अड्डे की साइट का दौरा भी किया था। बता दें ‎कि ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी हैं।
हमलावर की उम्र 50 से 60 के बीच थी। कथित तौर पर वह ऑटोग्राफ मांगने के लिए ली के पास पहुंचा था। फिर अचानक वह चाकू मारने के लिए आगे बढ़ा। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें चाकू लगने के बाद ली को भीड़ पर और फिर जमीन पर गिरते हुए देखा गया। वहीं ली को घेरे 

Related Articles