पत्रकारों से बात करने के दौरान विपक्षी नेता को चाकू से घायल किया
सियोल । दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग को चाकू से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार वह पत्रकारों से बात कर रहे थे, उसी समय हमलावर ने चाकू से वार कर दिया। बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया है। हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने ली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार, विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।